IFS Meet के शुभारंभ कर मुख्यमंत्री ने ये कहा…

IFS Meet के शुभारंभ कर मुख्यमंत्री ने ये कहा…


  • छोटे कर्मचारी और फॉरेस्ट गार्ड के लिए पॉलिसी बनाए

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईएफएस मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नीचे के कर्मचारियों, फॉरेस्ट गार्ड के लिए पॉलिसी बनाएं। महावत, घास कटर, वाचर और फॉरेस्ट गार्ड के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि वन विनास के कारण माफियाओं को कुचल देना है। आईएफएस मीट के शुभारंभ के मौके पर वन मंत्री विजय शाह, वन विभाग के एसीएस जे एन कंसोटिया, प्रदेशभर से आईएफएस अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम शिवराज ने ढ्ढस्नस् मीट के शुभारंभ पर कहा कि ये कार्यक्रम खुद को रिचार्ज करने जैसा है। काम के व्यस्तताओं के बीच इस तरह के कार्यक्रम हो, परिवार के साथ हम समय बिताएं यह जरूरी है। मीट की सफलता के लिए आपको बधाई देता हूं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि नीचे के कर्मचारियों और फॉरेस्ट गार्ड के लिए पॉलिसी बनाएं। महावत, घास कटर, वाचर और फॉरेस्ट गार्ड के बारे में सोचें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल न सिर्फ आपने बचाया बल्कि बढ़ाया भी है। मध्यप्रदेश बाघ धानी है, टाइगर स्टेट के साथ हम वल्चर स्टेट, लेपर्ड स्टेट और अब चीता धानी भी हम ही है। पन्ना में बाघों की पुनस्र्थापना के लिए बधाई, हमने गिद्ध बचाया, पेसा एक्ट हमें ढंग से लागू करना है।

पन्ना को बाघों से वन अमले ने गुलजार किया
वानिकी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मप्र बाघधानी है, टाइगर स्टेट है। हम वल्चर स्टेट, लेपर्ड, घडिय़ाल स्टेट हैं। अब चीता धानी भी मप्र बन गया है। पन्ना में बाघों का पुर्नस्थापन बड़ी उपलब्धि है। 2007-2008 में बाघ बचे ही नहीं थे। आज पन्ना बाघों से गुलजार है। हमने गिद्धों की प्रजाति बचा ली। इन सफलता की कहानियों की शॉर्ट मूवी बनाओ। जो वन के विनाश के कारण माफिया हैं, उनको कुचल देना एक उपाय है। लेकिन, वन में रहने वाले आदिवासियों की आजीविका चलाते हुए हम आगे बढ़ें।

विकास यात्रा को लेकर कही ये बात
सीएम शिवराज ने कहा कि विकास यात्रा अब जनता की यात्रा है। इसके माध्यम से लगातार नवाचार हो रहे है। आम जनता लगातार जुड़ते जा रही हैं। दतिया में विकास प्रवक्ता नियुक्ति किए गए हैं, जो अपनी भाषा मे विकास यात्रा को बता रहे है। हरदा में किसानों के लिए काम कर रहे हैं, लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना के बारे में भी बात हो रही है। यह केवल यात्रा नहीं, इसमें लगातार रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स- सभी को मिलेगा 5 लाख रुपये का पुरस्कार
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एमपी में सफलता के साथ अलग-अलग शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम हुए थे, जिन्होंने मेडल जीते हैं, उन सभी को बधाई। महाराष्ट्र को प्रथम स्थान और हरियाणा को दूसरे स्थान पर आने पर बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश ने भी 96 पदक जीतकर कमाल किया है। सभी को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

The post IFS Meet के शुभारंभ कर मुख्यमंत्री ने ये कहा… appeared first on Agniban.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here