छिंदवाड़ा की बेटी पायल धरे से क्यों मिले पीएम मोदी, कैसे बनी गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर?

छिंदवाड़ा की बेटी पायल धरे से क्यों मिले पीएम मोदी, कैसे बनी गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर?

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हाल ही में छिंदवाड़ा जिले की 22 वर्षीय गेमर पायल धरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की थी। पायल ने देश में गेमिंग उद्योग की संभावनाओं समेत कई पहलुओं पर प्रधानमंत्री मोदी से खुलकर बातचीत की। छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली पायल धरे देश के उन सात भारतीय गेमर्स में शुमार हैं, जिन्होंने पीएम के साथ बेबाकी से बातचीत की थी। पायल सात भारतीय गेमर्स में एकमात्र महिला गेमर हैं। 

देश के सात जाने-माने गेमर्स में पायल धरे (Payal Dhare) का नाम भी शामिल है। अन्य चर्चित गेमर्स में अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर और अंशू बिष्ट शामिल हैं। पायल धरे ने पीएम मोदी से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। पायल ने कहा कि वह देश की एकमात्र महिला गेमर के रूप में चयनित होने पर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं। 

यह खबर अपडेट हो रही है। 

[ad_2]