पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना पर मुहर, एमपी और राजस्थान में ऐतिहासिक समझौता

पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना पर मुहर, एमपी और राजस्थान में ऐतिहासिक समझौता


ऐप पर पढ़ें

Parbati Kalisindh Chambal River Linking Project: मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकारों ने रविवार को एक ऐतिहासिक समझौते पर दस्तखत किए। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के उनके समकक्ष मोहन यादव की मौजूदगी में भोपाल में 72 हजार करोड़ रुपये की पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के लिए समझौते पर मुहर लगी। इस लिंक परियोजना का मकसद पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों, मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराना है। 

परियोजना से दोनों राज्यों में 2.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना से चंबल बेसिन के जल संसाधनों का किफायती उपयोग में मदद मिलेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए इन नदियों के पानी का उपयोग करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस समझौते से एमपी के मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर और राजगढ़ समेत 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। 

खबर अपडेट हो रही है।