पेरिस ओलंपिक का जमकर लुत्फ उठा रहे राहुल द्रविड़, अब इस मैच में आए नजर; क्रिकेट को शामिल करने पर दी बेबाक राय

पेरिस ओलंपिक का जमकर लुत्फ उठा रहे राहुल द्रविड़, अब इस मैच में आए नजर; क्रिकेट को शामिल करने पर दी बेबाक राय


टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों परिस ओलंपिक 2024 का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वह अलग-अलग स्पर्धाओं के मैच में भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ रहे हैं। वह हाल ही में टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी का पुरुष डबल्स मैच देखने पहुंचे थे, जहां भारतीय जोड़ी हारकर बाहर हो गई। दव्रिड़ सोमवार को इंडिया वर्सेस वर्सेस अर्जेंटीना हॉकी मैच में नजर आए। बता दें कि भारत ने पेरिस में अभी तक केवल एक मेडल जीता है। निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को भारत का मेडल का खाता खोला था।

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ का वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया था। द्रविड़ ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर बेबाक राय दी है। उन्होंने क्रिकेटर इन खेलों का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में प्रतिस्पर्धा करने को लेकर ‘ड्रेसिंग रूम में बातचीत’ सुनी है। क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में शामिल किया गया है। द्रविड़ इस संबंध में ‘ओलंपिक में क्रिकेट: एक नए युग की शुरुआत’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए पेरिस में हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ”मैंने इस संबंध में ड्रेसिंग रूम में गंभीर बातचीत सुनी है। लोग 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के साथ 2028 के ओलंपिक खेलों के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। मैंने उन्हें यह कहते सुना है कि 2028 में ओलंपिक है।” उन्होंने कहा, ”क्रिकेटर भी गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं, पोडियम पर खड़े होना चाहते हैं, और खेल गांव, एक बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, और इतने सारे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं।”

द्रविड़ ने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है कि जब अगला ओलंपिक करीब होगा तो क्रिकेटर इसके लिए तैयारी कर रहे होंगे। वे इसे गंभीरता से लेंगे और खिलाड़ी वहां पहुंचने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे।” उन्होंने कहा, ”हम ओलंपिक देखते हुए बड़े हुए हैं। हमने कार्ल लुईस को स्वर्ण पदक जीतते हुए देखा है। महान खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते हुए देखा है। आप हमेशा इस तरह के महान आयोजनों का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह वास्तव में सपना सच होने जैसा है।”

द्रविड़ ने कहा, ”मेरे लिए एक शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का सपना है। मुझे उम्मीद है कि भारत की पुरुष और महिला टीम स्वर्ण पदक जीतेगी। लेकिन मैं इससे भी अधिक यहां मौजूद प्रत्येक के लिए कामना करता हूं। इतने सारे भारतीय प्रशंसक लॉस एंजिल्स आकर क्रिकेट का समर्थन कर सकेंगे और बाकी दुनिया को दिखा सकेंगे कि क्रिकेट कितना बड़ा और महान खेल है।” पेरिस में इंडिया हाउस में चर्चा के दौरान द्रविड़ के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस भी मौजूद थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)