मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लगातार पीछा किए जाने से दुखी एक लड़की ने खुद को ही घायल कर लिया। सेमरिया चौकी क्षेत्र में एक लड़का नाबालिग लड़की को लगातार परेशान कर रहा था। पीड़िता ने बीच बाजार खुद पर पर धारदार हथियार से हमला कर लिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका रीवा के अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेमरिया निवासी छात्रा 9वीं में क्लास में पढ़ती है। उसको अपने प्यार में फंसाने की कोशिश में एक युवक काफी दिनों से लगा हुआ था। लगातार पीछा किए जाने और परेशान करने के कारण यह छात्रा काफी टेंशन में आ गई। शुक्रवार की दोपहर बीच बाजार सड़क पर उसने एक मोची की दुकान से धारदार हथियार उठाकर अपने गले में वार कर लिया।
घटना के कुछ सेकेंड के अंदर ही वह बेहोश होकर गिर गई और उसका पूरा गला खून से सराबोर हो गया। यह नजारा देखकर वहां आसपास मौजूद कुछ अन्य छात्राएं भी दौड़कर मौके पर पहुंची और हैरत में पड़ गईं। हो-हल्ला मचने पर स्कूल के शिक्षक भी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने श्वासनली क्षतिग्रस्त होने के कारण घायल छात्रा को मेडिकल कालेज अस्पताल रीवा के लिये रेफर कर दिया गया। उपचार शुरू होने के बाद घायल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सेमरिया चौकी पुलिस ने इस मामले में एक युवक से पूछताछ में जुटी हुई है। घायल छात्रा फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है, इस वजह से पुलिस इंतजार कर रही है।
चौकी प्रभारी सेमरिया विकास सिंह के अनुसार सेमरिया बाजार में हायर सेकेंड्री स्कूल की एक छात्रा द्वारा अपने गले में धारदार औजार से हमला कर लेने के मामले में एक संदेही युवक से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में घायल छात्रा का बयान लेने के लिए वह रीवा अस्पताल गये थे, लेकिन अभी वह बोल पाने की स्थिति में नहीं है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 354 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।