हैदराबादः गणेश उत्सव के दौरान गलत हरकत करते पकड़े गए 285 सोहदे, हो गया पुलिस ऐक्शन

हैदराबादः गणेश उत्सव के दौरान गलत हरकत करते पकड़े गए 285 सोहदे, हो गया पुलिस ऐक्शन


तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा विंग ने खैरताबाद बड़ा गणेश उत्सव के दौरान महिला श्रद्धालुओं से गलत हरकत करने के आरोप में कम से कम 285 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग हैदराबाद पुराने शहर में होने वाले भव्य गणेश उत्सव के दौरान भीड़ में श्रद्धालुओं को परेशान कर रहे थे। इनमें से कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए।

पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हैदराबाद पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि अगर भीड़ में या पूजा स्थल पर कोई भी संदिग्ध या फिर अश्लील हरकत करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए।

बता दें कि तेलंगाना पुलिस में SHE डिविजन महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करती है। गणेश उत्सव के दौरान महिला पुलिस की टीमों को तैनात किया गया था। पुलिस की यह शाखा भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोहदों पर ऐक्शन लेती है।