पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अज्ञात ने की अशोभनीय हरकत, कांग्रेसियों ने किया विरोध

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अज्ञात ने की अशोभनीय हरकत, कांग्रेसियों ने किया विरोध


राजधानी में पुरानी विधान सभा व वर्तमान में मिंटो हाल के सामने स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अज्ञात आरोपियो ने जूते रख दिए। इस मामलें के संज्ञान के आते ही भारी संख्या में कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचकर इसका जमकर विरोध किया और जल्दी से जल्दी आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है।

किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुरानी विधानसभा मिंटो हाल (कुशाभाऊ ठाकरे सभागार)के सामने चौराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर दो जूते रख दिए। शनिवार दिन में यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव अवस्थी वहां से निकले। उनकी नजर प्रतिमा के कंधों पर रखे दो जूतों पर पड़ी। उन्होंने तत्काल सूचना विधायक आरिफ मसूद व कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल नफीस को दी। पंद्रह से 20 मिनट में बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हो गए।

शास्त्री जी की प्रतिमा जूते रखने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध जताया। जहांगीराबाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यसवंत यादव ने अरेरा हिल्स थाने में शिकायत आवेदन दिया। शास्त्री जी का प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया। माला पहनाई। अब्दुल नफीस ने बताया कि शास्त्री जी के इस अपमान को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

यदि एक सप्ताह के भीतर पुलिस जूते रखने वाले का पता नहीं लगाकर गिरफ्तार नहीं करती है तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरेंगे। जिस प्रधानमंत्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया। देश को संकट को समय उबारा। उस प्रधानमंत्री का किसी ने अपमान किया।