आरोप है कि पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। जब मंदिर में मारपीट और हंगामे की सबूत के साथ शिकायत की गई, तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने कहा कि घटना में बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया गया।
कनाडा के बैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। खालिस्तानी हाथों में पीले झंडे लेकर पहुंचे और मंदिर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की।
हिंदू फोरम कनाडा ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोरम का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
हमले पर जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रैम्पटन के मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।
ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है।’ उन्होंने इस घटना पर तत्काल एक्शन लेने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।
#Breaking | Warning ⚠️ violent imagery & foul language:
Pro-#Khalistan activists attack worshipers after breaching the gates of the Hindu Sabha Mandir in Brampton, Canada.
The attack transpired after Khalistanis gathered outside the temple walls to protest India.
Khalistanis… pic.twitter.com/csWn1mCC1l
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) November 3, 2024
हिंदुओं में गुस्सा, सांसद भी कर रहे आलोचना
- ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले के बाद पूरे कनाडा के हिंदुओं में गुस्सा है। हिंदुओं का कहना है कि क्या कनाडा में उन्हें अपने धर्म का पालन करने की आजादी नहीं है।
- वहीं, चुनाव से ऐन पहले हुई इस घटना के बाद राजनीति भी गर्म है। विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे, टोरंटो के सांसद केविन वुओंग और एमपी चंद्रा आर्य सहित कनाडाई राजनेताओं ने व्यापक निंदा की।
- टोरंटो सांसद ने कहा कि हमारे देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए ट्रूडो सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसका असर आने वाले चुनावों पर पड़ेगा।
another of @JustinTrudeau act, #canada is going to be a huge headache for @america as it shelters and fosters radical elements and #terrorists on its backyard @realDonaldTrump @elonmusk https://t.co/kKIw0gXFPN
— DrRascal (@DrBharatiya007) November 4, 2024
हाल के दिनों में बिगड़े भारत-कनाडा
संबंध बता दें, अभी भारत और कनाडा के कूटनीतिक संबंध सबसे निचले स्तर पर बताए जा रहे हैं। कनाडा का आरोप है कि खालिस्तान समर्थकों को ठिकाने लगाने के लिए भारत उसकी जमीं का उपयोग कर रहा है। इस बीच, खबर है कि भारत- कनाडा के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी विदेश मामलों की संसदीय समिति को भारत-कनाडा संबंधों के बारे में बुधवार को संभवत: जानकारी देंगे।
कनाडा द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आदेश देने का आरोप लगाए जाने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया है।