जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। हंगामे की वजह था- एक दिन पहले पारित हुआ जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का प्रस्ताव देने वाला विधेयक। इस बीच, गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने ‘आर्टिकल 370 का वापस लाओ’ वाला पोस्ट दिखाया।
इसके बाद भाजपा के विधायक भड़क गए। देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर ने खूब कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में मार्शल बुलाकर विधायक को दूर किया गया। हंगामा नहीं थमा, तो सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भारत को तोड़ने की कोशिश: स्मृति ईरानी
आर्टिकल 370 कभी वापस नहीं होगी। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडी गठबंधन के दल भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा है। – स्मृति ईरानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री
भाजपा वालों आर्टिकल 370 से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं। जम्मू को बर्बाद कर दिया है। यह खुद भी चाहते हैं कि 370 बहाल हो। – नजीर अहमद कुरैशी, नेशनल कॉन्फ्रेंस
भाजपा का आरोप है कि उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का एजेंडा बहाल करना चाहती है। सरकार ऐसे कितने ही प्रस्ताव ले आए, हम पास नहीं होने देंगे।
#WATCH | Srinagar: Session of J&K Assembly resumes after it was briefly adjourned following a ruckus when Engineer Rashid’s brother & Awami Ittehad Party MLA Khurshid Ahmad Sheikh displayed a banner on the restoration of Article 370.