जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच अटेंडर को अवैध वेंडर ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। खून के लथपथ कोच अटेंडर मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना जबलपुर रेल मंडल के सागर-खुराई रेलवे स्टेशन की है।
एसी कोच अटेंडर प्रशांत कुशवाहा मदद की गुहार लगाता रहा
चलती ट्रेन में बाथरूम के पास खून से लथपथ एसी कोच अटेंडर प्रशांत कुशवाहा मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई नहीं आया। अवैध वेंडर की इस हरकत को आसपास बैठे यात्रियों से देखा, लेकिन वे इतना डर गए कि कोई भी कोच से बाहर नहीं आया।
यात्रियों के साथ लूटपाट भी करता तो भी मदद नहीं मिलती
चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के दौरान ट्रेन में न तो आरपीएफ के जवान थे और न ही जीआरपी। अवैध वेंडर, यात्रियों के साथ लूटपाट भी करता तो भी उन्हें मदद नहीं मिलती।
टीटीई और आरपीएफ पर भी कर रहे हमला
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जब ट्रेन खुराई से सागर के बीच थी। चलती ट्रेन में अवैध वेंडर का कोच अटेंडर के साथ पानी बेंचने को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज अवैध वेंडर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
सामान बेचने के लिए लोगों की जान तक ले रहे हैं
इन दिनों मंडल के रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अवैध वेंडर की संख्या हजारों के करीब पहुंच गई है। इनमें अपराधिक प्रवृत्ति के लोग ज्यादा हैं, जो अपना सामान बेचने के लिए लोगों की जान तक ले रहे हैं। कुछ समय पूर्व अवैध वेंडर ने आरपीएफ के जवान और टीटीई पर भी हमला कर दिया था।
अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई सख्त न होने से यह हो रहा
आरपीएफ द्वारा अवैध वेंडर के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई सख्त न होने की वजह से यह हो रहा है। इधर आरपीएफ का कहना है कि वे सुबह जिन अवैध वेंडर को गिरफ्तार भी करते हैं तो वे कोर्ट को मामूली जुर्माना देकर छूट जाते हैं और शाम को फिर अवैध वेंडर का काम करने लगते हैं।
अवैध वेंडर पकड़ने के लिए कमर्शियल विभाग ने टीटीई का बनाया जांच स्काट
आरपीएफ ने स्टेशन से ट्रेन तक अवैध वेंडर पकड़ने शुरू की तबाड़तोड़ कार्रवाईनईदुनिया अभियान का असर-नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर :जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर समेत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा, सुविधा और संरक्षा की हकीकत दिखाने के बाद रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्टाल व रेस्टारेंट पर गंदगी करने वालों पर तबाड़तोड़ कार्रवाई
अवैध वेंडर, अनाधिकृत तौर पर स्टेशन पर प्रवेश करने वालों से लेकर स्टाल व रेस्टारेंट पर गंदगी करने वालों पर तबाड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। नईदुनिया के अभियान बेपटरी व्यवस्था-परेशानी यात्री के जरिए जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर समेत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बदहाल व्यवस्था को बयां की। इसके बाद गुरुवार को कमर्शियल विभाग और आरपीएफ ने अवैध वेंडर, अनाधिकृत यात्री और अव्यवस्था को बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
अनाधिकृताैर पर ट्रेन में सफर करने वालों को पकड़ा
जांच के दौरान करीब 10 से ज्यादा अवैध वेंडर पकड़े गए और इनसे 12 हजार का जुर्माना वसूला गया। कमर्शियल विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर के अलावा जबलपुर-कटनी मुड़वारा के बीच भी ट्रेनों में संघन जांच की। इस दौरान ट्रेन 12296, 12390, 2150, 01481 में जांच कर अवैध वेंडर के साथ अनाधिकृताैर पर ट्रेन में सफर करने वालों को पकड़ा।
खाने पीने की वस्तुओं के साथ के आरपीएफ कटनी मुड़वारा को सौंपा
अवैध वेंडर्स के खिलाफ तैयार स्पेशल स्कॉड टीम में कटनी सीटीआइ रूप सिंह मीणा और उनके सदस्यों ने रेलवे एक्ट की धाराओं में 137,144 के तहत कार्रवाई की। इसमें पांच अवैध वेंडर्स को अलग-अलग खाने पीने की वस्तुओं के साथ के आरपीएफ कटनी मुड़वारा को सौंपा।
आरपीएफ ने शुरू की सख्त कार्रवाई
जबलपुर रेल मंडल के आरपीएफ के सीनियर डीएससी मुन्नवर खान के नेतृत्व में जबलपुर समेत अन्य स्टेशन और ट्रेनों में अवैध वेंडर पकड़ने के लिए आरपीएफ ने जांच तेज कर दी है। रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्लेटफार्म पर अनाधिकृतौर पर घूमने वाले संदिग्धों को पकड़ा। वहीं अनाधिकृत प्रवेश द्वार से स्टेशन परिसर में आने वालों से पूछताछ कर उनसे प्लेटफार्म टिकट न लेने पर जुर्माना लगाया गया। आरपीएफ ने अब तक 10 दिनों में सैकड़ों की संख्या में अवैध वेंडर के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इसमें करीब 70 से ज्यादा अवैध वेंडर पकडे।