अंतरिक्ष तक पहुंची ईरान की मिसाइल और इजरायल ने उसे भी उड़ा दिया, 300 में से सिर्फ 7 नहीं मार पाया; VIDEO

अंतरिक्ष तक पहुंची ईरान की मिसाइल और इजरायल ने उसे भी उड़ा दिया, 300 में से सिर्फ 7 नहीं मार पाया; VIDEO

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Israel Destroy Irani Missile: हमास के साथ पहले ही जंग लड़ रहे इजरायल के खिलाफ ईरान ने भी हमले का ऐलान कर दिया है। ईरान ने शनिवार रात से रविवार तड़के इजरायल पर 300 से अधिक ड्रोन और बैलेस्टिक मिसाइलें दागी। हालांकि पहले से ही तैयार इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइलों को हवा में ही उड़ा दिया। इजरायल एक मिसाइल को अंतरिक्ष में ही उड़ाने में कामयाब रहा। इजरायली सेना आईडीएफ ने भी दावा किया है कि उसने ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों में से 99 प्रतिशत को हवा में ही नष्ट कर दिया। इसका वीडियो भी आया है।

इजरायली रक्षा मंत्रालय ने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दुनिया को एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। इजरायल ने बताया कि कैसे उसने ईरान द्वारा दागी गई 300 मिसाइलों और ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने 99 प्रतिशत हवाई हमलों को जमीन पर आने से रोका। 

इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने इजरायल की ओर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं। लेकिन उनमें से 99 प्रतिशत को इजरायली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया, सेना ने बताया कि ईरान के ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस के जवाब में हमारी मदद संयुक्त राज्य अमेरिका, जॉर्डन और ब्रिटेन ने की।  इजरायली सेना ने कहा कि ईरान द्वारा इजरायल पर लगभग 170 ड्रोन, 30 क्रूज मिसाइलें और 120 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की गईं।

अंतरिक्ष में ही ईरानी मिसाइल उड़ा दी

सोशल मीडिया पर ईरानी हमले के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इनमें एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ईरान की मिसाइल वायुमंडल के ऊपर से इजरायल की ओर आ रही थी लेकिन, पहले से सचेत इजरायल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने उस पर हाइपरसोनिक एरो-3 मिसाइल छोड़ दी। हाइपरसोनिक मिसाइल ने अंतरिक्ष में ही ईरान की मिसाइल को उड़ा दिया। इस टक्कर से अंतरिक्ष में नीले रंग का बड़ा गोला बना और गायब हो गया। यह गोला दोनों मिसाइलों के बीच भीषण टक्कर का परिणाम था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ईरानी मिसाइल को ध्वस्त करने में अमेरिका ने भी अपने युद्धपोत से एसएम-3 मिसाइल दागी।

इजरायल की सबसे बड़ी ताकत है वायु रक्षा प्रणाली

इजरायल के पास सिर्फ दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी और मोसाद जैसी खुफिया एजेंसी ही नहीं है, दुश्मन द्वारा दागी गई मिसाइलों के जवाब में मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है। इजरायल ने 2011 में पहली बार दुश्मन के रॉकेटों को हवा में नष्ट किया था। कई मौकों पर आयरन डोम ने इजरायली धरती की रक्षा की है। हालांकि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा एक साथ दागी गई 5000 मिसाइलों में से अधिकांश को आयरन डोम रोक नहीं पाया। जिस वजह से इजरायल में 1200 से अधिक लोगों की जान चली गई। 

[ad_2]