[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दुनिया की सबसे धारदार मानी जाने वाली डुरंडर तलवार फ्रांस के एक शहर रोकामैडॉर से गायब हो गई है। फिलहाल, इसके गायब होने की वजह का पता अब तक नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि इसे किसी ने चोरी किया है। खास बात है कि तलवार 1300 साल से ज्यादा समय से एक चट्टान में दबी हुई थी। इस घटना के बाद से शहरवासी बेहद दुखी हैं, क्योंकि वे अपने भाग्य के तार इस तलवार से जोड़कर देखते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्राचीन तलवार को फ्रेंच एक्सकैलिबर के तौर पर भी पहचाना जाता है। कहा जाता है कि 8वीं सदी में एक फरिश्ते ने यह तलवार रोमन राजा शारलेमोन को दी थी। इसके बाद शारलेमोन ने इस जादुई तलवार को अपने सबसे पसंदीदा सैनिक रोलैंड को तोहफे में दे दिया था। फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
काट सकती थी पत्थर
शहर में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच यह तलवार एक बड़ा आकर्षण था। 11वीं सदी की एक कविता में इस तलवार की जादुई क्षमताओं का भी जिक्र किया गया था। इस तलवार को लेकर कई कहानियां भी हैं। जैसे कि ऐसा माना जाता है कि तलवार एक ही झटके में पत्थर को भी काट सकती थी। रोलैंड ने जंग में मरने से पहले ही इस तलवार को तबाह करने की कोशिश की थी, ताकि दुश्मन इसका इस्तेमाल न कर सकें।
हालांकि, वह तलवार को तोड़ नहीं सके। बाद में उन्होंने तलवार को हवा में फेंका और वो कई किमी की दूरी तय कर फ्रांस के एक शहर रोकामैडॉर पहुंच गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेयर डॉमिनीक लेनफां ने फ्रांस के एक अखबार से बातचीत में कहा, ‘हम डुरंडल को बहुत याद करेंगे। यह सदियों से रोकामैडॉर का हिस्सा थी और ऐसा एक भी गाइड नहीं था, जो यात्रा के दौरान इसके बारे में बात न करता हो।’
(कवर फोटो: X/@exceddius)
[ad_2]