शाहरुख खान बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में देखा गया था। ऐसे में उनके फैंस उन्हें और उनकी फिल्मों को मिस कर रहे हैं। जब साल 2024 के कैलेंडर में शाहरुख की किसी भी फिल्म का नाम नहीं दिखा, तब उनके फैंस उम्मीद करने लगे कि साल 2025 में शायद उन्हें शाहरुख की कोई फिल्म देखने को मिले। हालांकि, अब तक हुई अनाउंसमेंट के मुताबिक, साल 2025 में भी शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। वह सीधे साल 2026 में ‘किंग’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।
फिल्म के डायरेक्टर
सुहाना और शाहरुख की फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। बता दें, सुजॉय घोष ने ‘कहानी’, ‘जाने जान’, ‘बदला’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में डायरेक्ट की हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म शाहरुख और सुहाना के साथ अभिषेक बच्चन नजर आएंगे।पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। इसके अलावा, ‘मुंज्या’ से लाइमलाइट में आने वाले अभय वर्मा भी इस फिल्म में नजर आएंगे।
फिल्म के लिए शाहरुख ने कम किया अपना वजन
ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। शाहरुख खान ने स्विट्जरलैंड में हुए 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरे पास आइसिंग मशीनों से भरे दो बैग हैं। एक्शन सीन्स के बाद मेरी हालत खराब हो जाती है। कोई मेरी पीठ दबा रहा होता है। कोई मसाज दे रहा होता है। मुझे चलने में परेशानी होने लगती है और फिर अचानक आपको आपके फैंस दिख जाते हैं और आप उन्हें फ्लाइंग किस दे रहे होते हैं।” बता दें, इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अपना वजन कम किया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। इसकी रिलीज डेट शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन (2 नवंबर) पर अनाउंस की जाएगी।