‘बिना किसी ठोस टैलेंट के लोकप्रियता…’, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर बोले अरशद

‘बिना किसी ठोस टैलेंट के लोकप्रियता…’, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर बोले अरशद


बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को उनकी एक्टिंग के लिए तो जाना जाता ही है, लेकिन अरशद उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया के वक्त में स्टारडम के बार में बात की। उन्होंने कहा कि आज के वक्त में स्टारडम बस एक प्रोडक्ट बनकर रह गई। उन्होंने बताया कि उनके लिए स्टारडम के क्या मायने हैं।

अरशद वारसी ने बताया स्टारडम का मतलब

बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में अरशद वारसी ने कहा, “दुर्भाग्यवश, आज के वक्त में एक प्रोडक्ट बनकर रह गई है, यह अब असली नहीं है। यह एक भ्रम है। यह एक बनाई गई चीज है। मेरे लिए स्टारडम दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान हैं। उन्हें किसी को ये बताने के लिए कि वो स्टार्स हैं किसी तरह के सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है- मुझ लगता है वो स्टारडम है, वो नहीं जो सोशल मीडिया पर आपके फॉलोअर्स हैं या आपने जो फॉलोअर्श खरीद रखे हैं।”

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स पर क्या बोले अरशद

अरशद वारसी ने फिर बढ़ते सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा उनकी लोकप्रियता कुछ वक्त की होती है। उन्होंने कहा कि ओटीटी ने एक्टर्स और क्रिएटिविटी को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को बिना किसी ठोस टैलेंट के लिए लोकप्रियता मिली है। हालांकि, अरशद ने उनके कामों की प्रशंसा की, लेकिन साथ में उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता पलभर की होती है। उन्होंने कहा कि लंबी लोकप्रियता टैलेंट और कड़ी मेहनत से हासिल होती है।

बता दें, कुछ वक्त पहले अरशद वारसी ने कल्कि फिल्म की आलोचना की थी। उन्होंने फिल्म में प्रभास के किरदार को जोकर बताया था। इस वजह से अरशद वारसी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।