वेल्डिंग के दौरान फटा गैस सिलिंडर, कारपेंटर की हो गई मौत

वेल्डिंग के दौरान फटा गैस सिलिंडर, कारपेंटर की हो गई मौत


मोपका के गोंडपारा में रहने वाले दिलीप धुर्वे वेल्डर हैं। उनकी मोपका में ही गैस वेल्डिंग की दुकान है। मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट(22) का दुकान में आना-जाना था। रोज की तरह चंद्रप्रकाश सात नवंबर की दोपहर दिलीप की दुकान पर आया। इधर दिलीप अपने काम में व्यस्त था।

मोपका क्षेत्र की वेल्डिंग दुकान में काम के दौरान सिलिंडर फट गया। हादसे में सिलिंडर के पास बैठा कारपेंटर गंभीर रूप से झुलस गया। दुकान मालिक और उसके साथियों ने घायल को अपोलो पहुंचाया। वहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। साथ ही दुकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है।

मोपका के गोंडपारा में रहने वाले दिलीप धुर्वे वेल्डर हैं। उनकी मोपका में ही गैस वेल्डिंग की दुकान है। मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट(22) का दुकान में आना-जाना था। रोज की तरह चंद्रप्रकाश सात नवंबर की दोपहर दिलीप की दुकान पर आया। इधर दिलीप अपने काम में व्यस्त था। वेल्डिंग के दौरान अचानक गैस का सिलिंडर फट गया। उसके धमाके से आसपास के लोग सहम गए। कुछ देर बाद जब लोग दुकान के अंदर पहुंचे तो चंद्रप्रकाश गंभीर अवस्था में वहां पड़ा था। लोगों ने आनन-फानन में उसे अपोलो पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी भेज दिया। इधर हादसे की सूचना पर स्वजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिम्स भेजा। शुक्रवार को शव का पीएम कराया गया है। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

हादसे का कारण अज्ञात, जांच में होगा स्पष्ट

मोपका चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर सेंपल लिए हैं। इसके अलावा सिलिंडर को जब्त कर लिया गया है। पीएम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही आसपास के दुकान संचालकों से भी पूछताछ की गई है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।

धमाके की आवाज से सहमे आसपास के लोग

घटना के समय मोपका चौक के पास के दुकान संचालक अपने काम पर लगे थे। वहां पर सब कुछ सामान्य था। अचानक तेज आवाज के साथ सिलिंडर फटा। इस हादसे से आसपास के लोग सहम गए। लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। इधर वेल्डिंग दुकान में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे। थोड़ी देर के बाद जब वे दुकान में पहुंचे तो चंद्रप्रकाश वहां पर लहूलुहान पड़ा था।

ये भी पढ़े…

मंदिर में बैठी भिखारी से दो सौ लेकर भागा आरक्षक, एसपी ने किया निलंबि

रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में भीख मांगने के लिए बैठी महिला से चिल्हर के नाम पर दो सौ रुपये लेकर आरक्षक भाग निकला। इधर भिखारी ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर आरक्षक की पहचान की गई। आरक्षक की इस करतूत की भनक लगते ही एसपी रजनेश सिंह ने उसे निलंबित कर दिया है।

जांजगीर-चांपा जिले के जेवरा भैंसो में रहने वाली महिला महामाया मंदिर परिसर में रहकर भीख मांगकर गुजारा करती हैं। महिला मंगलवार पांच नवंबर की शाम मंदिर परिसर में भिक्षुकों के साथ बैठी थी। इसी दौरान वर्दी पहने एक व्यक्ति आया। उसने चिल्हर के नाम पर महिला से रुपये मांगे। महिला ने दिनभर मांगकर रखे दो सौ रुपये वर्दीधारी को दे दिए। रुपये लेकर वर्दीधारी चला गया। कुछ देर इंतजार के बाद महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद वह मंदिर परिसर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम गई। वहां पर उसने फुटेज से वर्दीधारी की पहचान कर ली। हालांकि उसने इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की। इधर यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें आरक्षक की पहचान आरक्षक सुरेश पांडेय के रूप में की गई। इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।