इंदौर सराफा बाजार: सोना घटकर 77000 तक जाने की उम्मीद

इंदौर सराफा बाजार: सोना घटकर 77000 तक जाने की उम्मीद


विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में मध्यम अवधि में सोना 2600 डालर और चांदी 3000 सेंट प्रति औंस तक आने की उम्मीद जाता रही हैं। भारतीय बाजारों के लिहाज से सोना हाजिर भाव 77000 रुपये और चांदी में 90000 रुपये तक आ सकते हैं। लेकिन विशेषज्ञ का रुख लंबी अवधि में सोने और चांदी में तेजी का ही बना हुआ है।

अमेरिका में चुनावी नतीजे जारी होने के बाद अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता कम हो गई है। इससे अमेरिकी मुद्रा डालर के दामों में मजबूती आने लगी है। इससे कीमती धातुओं पर दबाव बनेगा।

बीच में एक-दो दिन फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती के कारण जरुर सोना-चांदी मजबूत हुए थे लेकिन आगे गिरावट को बाजार तय मान रहा है।

ट्रंप की आने वाली सरकार का रुख भी ऐसा ही रहेगा जो कीमती धातुओं के प्रति नकारात्मक रुख को बल देगा। इस बीच डालर में मजबूती आने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एकतरफा गिरावट की स्थिति बनी रही।

कामेक्स पर सोना वायदा 15 डालर टूटकर 2669 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते भारतीय बाजारों में सोना केडबरी 450 रुपये घटकर 78950 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

जानकारों का कहना है

  • कारोबारी निलेश सारड़ा के अनुसार इन आंकड़ों से सोने-चांदी की आगे की दिशा तय होगी।
  • हालांकि ट्रंप के जीतने के बाद से ही सोना-चांदी दबाव में है और यह दबाव सतत जारी रहने की उम्मीद है।
  • कामेक्स पर सोना वायदा 2669 डालर तक जाने के बाद 2686 डालर और नीचे में 2653 डालर प्रति औंस
  • चांदी ऊपर में 31.37 डालर तक जाने के बाद 31.41 डालर और फिर नीचे में 31.09 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंटरनेशनल मार्केट में यह चल रहा है

  • इस बीच वैश्विक बाजारों में चर्चा को बल मिल रहा है कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की बातचीत हुई। इसमें ट्रम्प ने पुतिन को युद्ध को खत्म करने की सलाह दी।
  • इस विषय पर ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बात की और युद्ध को समाप्त करने की सलाह दी।
  • बुलियन कारोबारी मान रहे हैं है कि इसी खबर के बाजार में आने से सोने-चांदी ने कारोबारी सप्ताह के पहले दिन नकारात्मक शुरूआत की।
  • अब आगे इस सप्ताह अमेरिका के महंगाई के आंकड़े जारी होंगे।

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 78950 सोना (आरटीजीएस) 78850 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 72100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 79400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 92900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92800 चांदी टंच 93000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1080 रुपये प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी चौरसा नकद 92900 रुपये पर बंद हुई थी।