‘यह मकान बिकाऊ है, मुस्लिम प्रताड़ना से हैं परेशान…’, इंदौर में हिंदू परिवारों ने घरों के दरवाजे पर यह लिखा

‘यह मकान बिकाऊ है, मुस्लिम प्रताड़ना से हैं परेशान…’, इंदौर में हिंदू परिवारों ने घरों के दरवाजे पर यह लिखा


इंदौर शहर के रावजी बाजार थाना इलाके में मुस्लिम युवकों द्वारा घर पर पटाखे फेकने और उनकी गुंडागर्दी से परेशान हिंदू परिवारों ने घरों के बाद मकान बेचने का संदेश लिख दिया है। इस मामले में इन्होंने पुलिस में सात लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवकों की गुंडागर्दी से परेशान हिंदू परिवार पलायन पर मजबूर हो गया। धमकी और हमले से घबराए हिंदू परिवार ने दरवाजे पर मकान बिकाऊ का संदेश लिखा है।

घटना से आक्रोशित हिंदूवादी रविवार को विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे और नौ लोगों पर एफआइआर दर्ज करवाई। घटना प्रकाश का बगीचा (जूनी इंदौर) की है। एक महीने पूर्व कॉलोनी में रहने वाले शादाब, रईस नाइट्रा, सोनू उर्फ इरफान और सोनू अय्यूब ने विवाद किया था।

समझौता कराने का दबाव बनाने लगे

मारपीट करने पर राजेश कलमोदिया द्वारा रावजी बाजार थाना में मुस्लिम परिवार के सभी आरोपितों पर केस दर्ज करवा दिया। एफआईआर से नाराज आरोपितों ने इसके बाद राजेश और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपित उक्त केस में समझौता करने का दबाव बनाने लगे।

घर के अंदर पटाखे फेंके

शुक्रवार को शादाब, रईस,सोनू उर्फ इरफान, सोनू,सलीम, जल्लू, रिज्जू उर्फ रिजवान, रेहाना, मोना उर्फ हीना ने राजेश की पत्नी मीनाक्षी के पास पहुंची और केस वापस लेने की जिद करने लगे। समझौता के लिए राजी नहीं होने पर गुस्साए आरोपितों ने शनिवार रात करीब तीन बजे राजेश के घर पर पटाखे फेंके।

जांच के लिए फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया

इस घटना से घबरा कर राजेश ने दरवाजे पर मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक कील और छर्रे मौके पर नहीं मिले हैं। सूचना के बाद हमने फारेंसिक एक्सपर्ट को बुला लिया है।